ड्रमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज में 440 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना, ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
पीलीभीत जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ड्रमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज, पीलीभीत में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कुल 492 पंजीकृत जोड़ों में से 440 नवयुगलों का विवाह सम्पन्न कराया गया, जिनमें 100 अल्पसंख्यक जोड़े भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मिलें) संजय सिंह गंगवार, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) रोशनी यादव, नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्रमोहन विश्नोई उपस्थित रहे। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा आवश्यक उपहार सामग्री और पौधे भेंट किए।

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना को समाजिक सौहार्द व आर्थिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने नवविवाहितों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई दंपति अपना रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आवेदन कर सकता है। इस योजना में 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने नवयुगलों को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट







