हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाल कर सवा कुंटल का लड्डू हनुमान जी को चढ़ाया
टेन न्यूज़ !! २४ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाल कर सवा कुंटल का लड्डू हनुमान जी को चढ़ाया।
मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर क्षेत्र के तमाम भक्तों ने एकत्र होकर सवा कुंतल लड्डू का भोग बंसी वाले के मंदिर हनुमान जी को लगाया।
लड्डू को बाकायदा एक शोभायात्रा के रूप में नगर क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों पर भ्रमण कराने के पश्चात बंसी वाले के मंदिर पर ले जाया गया।शोभायात्रा में इस दौरान विभिन्न देव स्वरूप झांकियां भक्तों और नगर वासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।शोभा यात्रा के दौरान शामिल रहे भक्तों ने जमकर इस दौरान जय श्री राम और राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान के जय घोष लगाए।शोभा यात्रा इस दौरान नगर की मुख्य बाजार से शुरू होकर नगर पालिका रोड,पंजाबी
कॉलोनी,मौजमपुर,सरकारी रोडवेज,अस्पताल रोड से होकर बंसी वाले के मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में दौरान महिला और पुरुष भक्तगण मौजूद रहे तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौजमपुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।