स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई झोलाछाप व अपंजीकृत क्लीनिकों पर की छापेमारी एक क्लीनिक सील
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल क्षेत्र में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार की टीम ने अजीतमल एवं अटसू क्षेत्र में झोलाछाप व अपंजीकृत चिकित्सा इकाइयों पर औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान मॉ पैथोलॉजी अजीतमल, संजीवनी क्लीनिक, अजीतमल रोड अटसू, तथा श्याम बाबू बल्लापुर की इकाइयों में पंजीकरण एवं आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न कराने पर संचालकों को नोटिस जारी करते हुए 17 नवम्बर 2025 तक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में अटसू में अवधेश कुमार पुत्र शिवराज सिंह, निवासी बीघेपुर बिना पंजीकरण व शैक्षिक योग्यता के डेल्टल क्लीनिक का संचालन करते पाए गए, जिस पर विभाग ने तत्काल क्लीनिक को सील कर दिया। टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में संचालित कई अन्य अपंजीकृत क्लीनिक और पैथोलॉजी संचालक अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा, और नियमों का पालन न करने वाली सभी इकाइयों पर नोटिस, सीलिंग व विधिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि आमजन को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।







