औरैया में वाणिज्य कर व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ओवरलोड वाहनों पर चला डंडा – चालकों में हड़कंप
टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान ने वाहन चालकों और स्वामियों में हड़कंप मचा दिया। नेशनल हाईवे-19 मुरादगंज के पास एआरटीओ नानक चंद शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में बालू, मिट्टी और अन्य निर्माण सामग्री से भरे ओवरलोड ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर को रोककर उनकी जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के चालान किए गए।
अभियान के दौरान ओवरलोड पाए गए वाहनों से करीब ढाई लाख रुपये समन शुल्क (पेनल्टी) के रूप में वसूले गए। एआरटीओ ने बताया कि ओवरलोडिंग सड़क हादसों का बड़ा कारण है और इस पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है।
जनपद में पिछले कुछ दिनों से परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ड्रिंक एंड ड्राइव और अन्य यातायात उल्लंघनों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज की गई है। अब तक करीब आधा सैकड़ा चालान काटे जा चुके हैं।
एआरटीओ नानक चंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ओवरलोडिंग न करें, सभी अनिवार्य दस्तावेज साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की खास रिपोर्ट







