श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने राम भक्तों को भोलेनाथ व पार्वती के विवाह महिमा की कथा का रसपान कराया
टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के पूर्वी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पावर हाउस के सामने भक्सी में 18 नवम्बर 2026 से चल रही श्री राम कथा के दूसरे दिन नैमिषधाम के कथा व्यास गोविन्दाचार्य जी ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित राम भक्तों को कैलाश वासी शिव शंकर भोलेनाथ व हिमालय पुत्री पार्वती के विवाह महिमा की कथा का रसपान कराया!
राधारमण मिश्रा,पंकज सक्सेना,रजनीश मिश्रा, डॉ प्रमोद मिश्रा,संजय मिश्रा अमर सक्सेना सोनू खन्ना प्रेमनाथ अजय संजय शिवम तमाम राम भक्त आशु राजीव मोहन शैलेंद्र मोहन ईश्वर चंद राजीव सोनू महेंद्र भगत जी राजीव रंजीत सतीश प्रमोद संजय अमुक सक्सेना पत्रकार आदिसहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे !







