रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में मनाया गया ‘पुलिस झंडा दिवस’, एसपी ने फहराया पुलिस ध्वज
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहाँपुर
रविवार को रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में पुलिस झंडा दिवस बड़े ही सम्मान और अनुशासन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन और नवागत क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस ध्वज फहराकर की। ध्वज फहराने के बाद सभी अधिकारियों ने सलामी दी।
एसपी ने अपने संबोधन में पुलिस ध्वज के इतिहास, महत्व और गौरवशाली परंपराओं को याद करते हुए कहा कि पुलिस ध्वज साहस, निष्ठा, अनुशासन और जनता की सेवा की निरंतर प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को ध्वज के सिद्धांतों को जीवन में उतारते हुए जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षी, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने अनुशासन के साथ समारोह में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक भी लगाया। यह प्रतीक पुलिस बल की एकता, शौर्य और सेवा भावना का प्रतिनिधित्व करता है। पुलिस लाइन में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र, प्रदेश और जनता की सुरक्षा के लिए अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प दोहराया।
पुलिस झंडा दिवस का यह आयोजन पूरी तरह सफल और गरिमापूर्ण रहा, जिसमें पुलिस बल की परंपरा, अनुशासन और सेवा भावना का संदेश आम जनता तक पहुँचा। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट







