स्मार्ट रोड और हाई-टेक सर्किट हाउस निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, 10 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जिले में निर्माणाधीन विकास कार्यों की गति परखने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्मार्ट रोड और सर्किट हाउस परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तेजी, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण मानकों के साथ समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी सबसे पहले पलिया बाईपास पुल से सुभाष नगर स्मार्ट रोड को जोड़ने वाली प्रस्तावित सर्विस रोड पहुंचे, जहां उन्होंने रोड निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसकी प्रक्रिया को तत्काल आगे बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने स्मार्ट रोड पर सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के लिए सर्विलांस कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क की लाइटिंग, फुटपाथ किनारे लगी कुर्सियों की साफ-सफाई、मरम्मत और पूरे रख-रखाव का कार्य 10 दिन के भीतर पूरा कर हैण्डओवर करने के निर्देश भी दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम सरायखास के पास 22.23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हाई-टेक सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। यह सर्किट हाउस वीआईपी सुइट, डोरमेट्री, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम और हाई-टेक सुविधाओं से युक्त होगा।
उन्होंने कॉन्फ्रेंस रूम में उच्च गुणवत्ता की स्क्रीन, फर्नीचर, वाई-फाई व अन्य तकनीकी उपकरण लगाए जाने पर जोर दिया। बाउंड्री क्षेत्र में वामट्री पौधरोपण, क्षतिग्रस्त पेड़ों को बदलने तथा सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल पर वायर शिफ्टिंग कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के मानकों के अनुसार निर्माण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि हेलीपैड के आसपास बड़े पेड़ न लगाए जाएं और क्षेत्र पूर्णतः खुला रखा जाए। साथ ही नए PWD गेस्ट हाउस को जोड़ने वाली सड़क के प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति दिलाने की बात भी कही।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट







