जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

उर्स-ए-लियाकतीन का कुल शरीफ सम्पन्न, मुल्क और कौम की तरक्की की की गई दुआ

By Ten News One Desk

Published on:

23 Views

उर्स-ए-लियाकतीन का कुल शरीफ सम्पन्न, मुल्क और कौम की तरक्की की की गई दुआ



टेन न्यूज़ | 04 दिसंबर 2025 | अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर। हज़रत शाह मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स बुधवार को महफ़िले कुल शरीफ, फातिहा खानी और दुआ के साथ संपन्न हो गया। मोहल्ला काकड़ स्थित दरगाह शरीफ पर सुबह से ही जायरीन की भारी भीड़ उमड़ी। मजार शरीफ पर चादरपोशी और गुलपोशी करते हुए लोगों ने देश और समुदाय की तरक्की, अमन और सलामती की दुआ मांगी। कुरान खानी के बाद चादरों का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।

सज्जादा नशीन व शहर इमाम हज़रत हाजी मोहम्मद सुआलेह कादरी शद्दन मियां की सरपरस्ती में आयोजित कुल शरीफ में उलेमाओं ने तकरीर पेश की और शायरों ने नातिया कलाम पढ़े। मुफ्ती सुलतान रज़ा कादरी ने कहा कि हज़रत लियाकत हुसैन की खानकाह कादरिया और सिलसिला-ए-साबिरी चिश्तिया का अनोखा संगम है। उन्होंने उर्स को शरियत की तबलीग का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

मौलाना मुफ्ती जिशान रज़ा कादरी ने कहा कि मौलाना लियाकत हुसैन उस घराने के चश्मो-चराग थे, जिसने पाँच सदियों तक दीन की बेलेउस खिदमत की। मौलाना अकीलुर रहमान कादरी ने कहा कि रसूल के रास्ते पर चलना ही फाजिले तिलहरी का मिशन था।

अंत में सज्जादा नशीन हज़रत शद्दन मियां ने शिजरा पढ़ा और मुल्क व क़ौम की तरक्की, अमन-ओ-चैन और भाईचारे की विशेष दुआ कराई। कार्यक्रम का संचालन मौलाना कारी नाजिम रज़ा ने किया। इस मौके पर शायर मौलाना कारी अशहद रज़ा पलिया, तस्लीम रज़ा, कारी गुलफाम रज़ा सहित अनेक उलेमा और अकीदतमंद मौजूद रहे।

उर्स-ए-लियाकतीन का कुल शरीफ सम्पन्न, मुल्क और कौम की तरक्की की की गई दुआ

Published On:
---Advertisement---
23 Views

उर्स-ए-लियाकतीन का कुल शरीफ सम्पन्न, मुल्क और कौम की तरक्की की की गई दुआ



टेन न्यूज़ | 04 दिसंबर 2025 | अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर। हज़रत शाह मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स बुधवार को महफ़िले कुल शरीफ, फातिहा खानी और दुआ के साथ संपन्न हो गया। मोहल्ला काकड़ स्थित दरगाह शरीफ पर सुबह से ही जायरीन की भारी भीड़ उमड़ी। मजार शरीफ पर चादरपोशी और गुलपोशी करते हुए लोगों ने देश और समुदाय की तरक्की, अमन और सलामती की दुआ मांगी। कुरान खानी के बाद चादरों का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।

सज्जादा नशीन व शहर इमाम हज़रत हाजी मोहम्मद सुआलेह कादरी शद्दन मियां की सरपरस्ती में आयोजित कुल शरीफ में उलेमाओं ने तकरीर पेश की और शायरों ने नातिया कलाम पढ़े। मुफ्ती सुलतान रज़ा कादरी ने कहा कि हज़रत लियाकत हुसैन की खानकाह कादरिया और सिलसिला-ए-साबिरी चिश्तिया का अनोखा संगम है। उन्होंने उर्स को शरियत की तबलीग का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

मौलाना मुफ्ती जिशान रज़ा कादरी ने कहा कि मौलाना लियाकत हुसैन उस घराने के चश्मो-चराग थे, जिसने पाँच सदियों तक दीन की बेलेउस खिदमत की। मौलाना अकीलुर रहमान कादरी ने कहा कि रसूल के रास्ते पर चलना ही फाजिले तिलहरी का मिशन था।

अंत में सज्जादा नशीन हज़रत शद्दन मियां ने शिजरा पढ़ा और मुल्क व क़ौम की तरक्की, अमन-ओ-चैन और भाईचारे की विशेष दुआ कराई। कार्यक्रम का संचालन मौलाना कारी नाजिम रज़ा ने किया। इस मौके पर शायर मौलाना कारी अशहद रज़ा पलिया, तस्लीम रज़ा, कारी गुलफाम रज़ा सहित अनेक उलेमा और अकीदतमंद मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment