अजीतमल क्षेत्र में अनोखी घटना, दुल्हन ने शादी से क्यों किया इंकार, क्या है बजह
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखी घटना सामने आई है जिसने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। नीतू पुत्री रमेश, निवासी शिवाजी नगर बाबरपुर, अजीतमल औरैया की शादी शिवम पुत्र लाला सिंह, निवासी ग्राम मोड़ी, भरथना इटावा से बीते गुरुवार को अयोध्याधाम गेस्ट हाउस में निर्धारित थी। सभी तैयारियों के बीच अचानक स्थिति तब बदल गई जब लड़की ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
तय समय पर वर पक्ष बारात सहित गेस्ट हाउस पहुंचा, लेकिन दुल्हन की ओर से विवाह संपन्न कराने से मना कर दिया गया। बताते हैं कि परिजन व रिश्तेदारों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नीतू अपने निर्णय पर अड़ी रहीं। अंततः दूल्हा शिवम बिना दुल्हन के ही अपने गांव वापस लौट गया। इस अप्रत्याशित घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई है।

जनसामान्य में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और लोग विवाह टलने के कारण को लेकर कई तरह की चर्चाओं में मग्न हैं। वहीं दोनों पक्षों में घटना को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रकरण में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।







