हिंदू युवा संगठन ने रुकवाया नावालिंग हिंदू किशोरी का निकाह
टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट पंकज कुमार, लोकेशन= शाहबाजनगर/शाहजहांपुर
हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी नंदकिशोर एवं प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा को सूचना मिली कि शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार के शाहबाजनगर रोड स्थित एक पैलेस में एक 16 साल की एक हिंदू किशोरी का निकाह एक मुस्लिम के युवक के साथ कराया जा रहा है।
जिस पर प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व में हम सभी मौके पर पहुंचकर निकाह को रुकवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी की मां के साथ ही निकाह करने आए दूल्हे और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जल्द ही हिंदू किशोरी के साथ निकाह करने आए मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी







