शाहजहांपुर में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी सिंह जी की जयन्ती पर अयोजित किया गया किसान सम्मान दिवस खुदागंज में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व यातायात जागरूकता को लेकर दिखी सख्ती भारतीय कृषक दल का 22 दिसंबर से तिलहर तहसील मुख्यालय पर शहीद कुटी के समीप बेमियादी गांधीवादी क्रमिक सत्याग्रह जारी कड़ाके की ठंड में डीएम का रात्री निरीक्षण, फर्रुखाबाद में रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का लिया जायजा बांग्लादेश में हुई बर्बर घटना के विरोध में ढेकियाजुली में आमसू का जोरदार प्रदर्शन
---Advertisement---

बांग्लादेश में हुई बर्बर घटना के विरोध में ढेकियाजुली में आमसू का जोरदार प्रदर्शन

By Ten News One Desk

Published on:

4 Views

बांग्लादेश में हुई बर्बर घटना के विरोध में ढेकियाजुली में आमसू का जोरदार प्रदर्शन


टेन न्यूज़ ii 23 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : प्रशांत वैश्य ब्यूरो
लोकेशन : सोनितपुर (असम)

सोनितपुर जनपद की शहीद नगरी ढेकियाजुली में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की नृशंस हत्या की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। इस अमानवीय घटना के विरोध में भारतीय मुस्लिम समुदाय भी सड़कों पर उतर आया है।

बांग्लादेश में कथित तौर पर उन्मादी तत्वों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने और बाद में उसका शव पेड़ से लटका कर जलाने की घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार की शाम करीब 7 बजे शहीद नगरी ढेकियाजुली में ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (आमसू) की सोनितपुर जिला समिति के तत्वावधान में तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आमसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

आमसू के सोनितपुर जिला अध्यक्ष आफताब रहमान खंडकार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही ढेकियाजुली के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी भार्गव मुणि दास, थाना प्रभारी दीपक दास सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति पर नजर बनाए रखी।

इस विरोध कार्यक्रम में आमसू सोनितपुर जिला समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद अंसारी, शहीदुल इस्लाम, माताब अली, जिला सह-सचिव नूरजमाल अली, बिलाल हुसैन सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। टेन न्यूज के लिए सोनितपुर असम से प्रशांत वैश्य की रिपोर्ट

बांग्लादेश में हुई बर्बर घटना के विरोध में ढेकियाजुली में आमसू का जोरदार प्रदर्शन

Published On:
---Advertisement---
4 Views

बांग्लादेश में हुई बर्बर घटना के विरोध में ढेकियाजुली में आमसू का जोरदार प्रदर्शन


टेन न्यूज़ ii 23 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : प्रशांत वैश्य ब्यूरो
लोकेशन : सोनितपुर (असम)

सोनितपुर जनपद की शहीद नगरी ढेकियाजुली में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की नृशंस हत्या की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। इस अमानवीय घटना के विरोध में भारतीय मुस्लिम समुदाय भी सड़कों पर उतर आया है।

बांग्लादेश में कथित तौर पर उन्मादी तत्वों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने और बाद में उसका शव पेड़ से लटका कर जलाने की घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार की शाम करीब 7 बजे शहीद नगरी ढेकियाजुली में ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (आमसू) की सोनितपुर जिला समिति के तत्वावधान में तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आमसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

आमसू के सोनितपुर जिला अध्यक्ष आफताब रहमान खंडकार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही ढेकियाजुली के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी भार्गव मुणि दास, थाना प्रभारी दीपक दास सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति पर नजर बनाए रखी।

इस विरोध कार्यक्रम में आमसू सोनितपुर जिला समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद अंसारी, शहीदुल इस्लाम, माताब अली, जिला सह-सचिव नूरजमाल अली, बिलाल हुसैन सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। टेन न्यूज के लिए सोनितपुर असम से प्रशांत वैश्य की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment