तिलहर–कटरा हाईवे पर “न्यू स्वागत फैमिली एसी ढाबा” का भव्य उद्घाटन
टेन न्यूज़ ii 28 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर से ढाई किलोमीटर पश्चिम, कटरा की ओर हाईवे पर शनिवार को साहू मनोज कुमार गुप्ता एवं प्रदीप गुप्ता उर्फ दीपू ठेकेदार के स्वामित्व में नव स्थापित “न्यू स्वागत फैमिली एसी ढाबा” का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम पंडित शिवओम मिश्रा के पुरोहित्य में संपन्न हुआ, जहां फीता काटकर श्री साहू की वयोवृद्ध माता जी ने ढाबे का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में एमएलसी डॉ. सुधीर चंद्र गुप्ता, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, कटरा विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह शामिल रहे। इसके अतिरिक्त संजीव गुप्ता ठेकेदार, सौरभ गुप्ता रवि, अरुण यादव चैनू, सौरभ सिंह गांधी, अमर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने नवीन प्रतिष्ठान की सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में श्री किशोरी जी से नव प्रतिष्ठान के फलित एवं निरंतर उन्नति की प्रार्थना करते हुए हृदय से शुभकामनाएं दी गईं।






