कन्नौज पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का सम्मान, दी गई भावभीनी विदाई
टेन न्यूज़ !! ०१ जनवरी २०२६ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों ने अपने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उनका अनुभव विभाग के लिए अमूल्य है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के सुखमय और सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान की सराहना की।
जनपद कन्नौज से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक रमाकान्त, उप निरीक्षक ज्ञान सिंह, उप निरीक्षक कामता प्रसाद तथा मुख्य आरक्षी रमेश चंद शामिल हैं। समारोह के दौरान माहौल भावुक रहा और सहकर्मियों ने तालियों के साथ उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।







