अतरौली में 200 से अधिक फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

टेन न्यूज़ !! ०२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : नीरज प्रताप सिंह, लोकेशन : कन्नौज
जनपद कन्नौज की तहसील छिबरामऊ अंतर्गत विकासखंड सौरिख की ग्राम पंचायत अतरौली में मतदाता सूची को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामवासियों ने बीएलओ अनुपम प्रजापति पर 200 से अधिक फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप लगाते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी छिबरामऊ को लिखित शिकायत सौंपी है। इसके साथ ही जिलाधिकारी कन्नौज, निर्वाचन आयोग लखनऊ और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी प्रकरण से अवगत कराया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई हैं। शिकायतकर्ताओं देवेंद्र सिंह, अवधेश राठौर, धीरेंद्र सिंह, विनय कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सूची में ऐसी 37 महिलाओं के नाम शामिल हैं जिनकी शादी वर्षों पहले हो चुकी है, जबकि 6 मृत व्यक्तियों, 8 नाबालिगों और 55 दोहरे वोट भी दर्ज पाए गए हैं। इसके अलावा 24 ऐसे नाम भी जोड़े गए हैं जो ग्राम सभा के निवासी ही नहीं हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े के पीछे क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों की भूमिका है, जिनके दबाव में बीएलओ ने मनमाने ढंग से मतदाता सूची में बदलाव किया। उनका कहना है कि 200 से अधिक फर्जी वोट किसी भी ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर फर्जी वोटों को कटवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। अब यह देखना अहम होगा कि पंचायत चुनाव से पहले प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज छिवरामऊ से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट






