चरणबद्ध आंदोलन के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में सौंपा गया ज्ञापन

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! लोकेशन – कन्नौज, उत्तर प्रदेश, संवाददाता – प्रभाष चंद्र ब्यूरो
एंकर
कन्नौज में चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। जहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति रद्द कराई गई, जो लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।
ज्ञापन में ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाति जनगणना ओबीसी समाज के हक और अधिकारों के लिए जरूरी है और इसे किसी भी हाल में रोका नहीं जाना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट






