एसओजी/सर्विलांस व थाना ठठिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट गिरोह का सरगना सहित 5 गिरफ्तार

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो
लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज पुलिस को लूट की घटनाओं पर बड़ी सफलता मिली है। एसओजी/सर्विलांस एवं थाना ठठिया पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट/डकैती करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस, 03 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 22,230 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 दिसंबर 2025 की रात थाना ठठिया क्षेत्र के बेहटा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अनुज कुमार निवासी ददौराखुर्द से मोबाइल और रुपये लूट लिए थे। इस संबंध में थाना ठठिया पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
06 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर एसएस कोल्ड स्टोर के पास से गिरोह के सरगना कमल सहित तालिब खान, अमन खान, आशीष पाल और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कन्नौज पुलिस की इस कार्रवाई से लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट






