सनसनीखेज: खुदागंज में अवैध खनन की ट्रॉली पलटी, चालक की मौत, साथी गंभीर घायल, प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर
टेन न्यूज़ ii 11 जनवरी 2026 ii डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
खुदागंज थाना क्षेत्र के भुन्डी गांव में शनिवार रात अवैध खनन से भरी रेत डालकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गांव के पास स्थित तालाब में पलट गई।
हादसे में ट्रैक्टर चालक अतुल (काल्पनिक नाम) ग्राम बामियाना की ट्रॉली के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बामियाना मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर संतुलन खो बैठा और सीधे तालाब में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा कोई पहली घटना नहीं है। क्षेत्र में खनन माफिया रातों-रात धड़ल्ले से रेत व मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं, जबकि पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक विगत माह जिगनिया और बसंतपुर के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए थे।
कुछ माह पूर्व अभयपुर निवासी एक 15 वर्षीय युवक की रेत से भरी ट्रॉली से दबकर मौत हो चुकी है। बीते वर्षों में खनन रोकने गए खुदागंज थाने के दो कांस्टेबल ट्रॉली की चपेट में आ गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी।
लगातार हो रही मौतों और हादसों के बावजूद अवैध खनन पर प्रभावी रोक न लगना प्रशासन की घोर लापरवाही और अनदेखी को उजागर करता है, जो आए दिन निर्दोष जानें ले रही है।






