शाहजहांपुर : तिलहर नगर पालिका की लापरवाही से सड़क बनी मुसीबत

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन: शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के नगर तिलहर में नगर पालिका तिलहर की लापरवाही के चलते लाला बुलाकीदास इंटर कॉलेज वाली सड़क लगभग एक वर्ष से उखड़ी पड़ी है।
सड़क की हालत बेहद खराब होने से स्थानीय लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थी, बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे इसी जर्जर सड़क से निकलने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी गिट्टियां और धूल-मिट्टी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
नगर पालिका की उदासीनता से मोहल्लेवासियों में भारी रोष व्याप्त है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है, चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






