कन्नौज जिला कांग्रेस कन्नौज ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज (उत्तर प्रदेश)।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 11 जनवरी 2026 को जिला कांग्रेस कन्नौज ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया।
जिला अध्यक्ष मो. शाकिर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसी सबसे पहले ग्वाल मैदान स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद कार्यालय एहसानुल हक के आवास पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2006 में यूपीए सरकार ने मनरेगा कानून बनाकर गरीब मजदूरों और महिलाओं को उनके गांव में 100 दिन का गारंटीड रोजगार दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने नियमों में बदलाव कर इसकी मूल भावना को कमजोर किया है। अब मजदूरों को दूसरी जगह काम करने को मजबूर किया जाएगा और प्रदेश सरकार पर 40 प्रतिशत खर्च का बोझ डाला जा रहा है।
कांग्रेस ने बदले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए नसरापुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंशिक धरना व उपवास किया।
कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट






