नाबालिग से अश्लीलता करने वाला आरोपी चाचा गिरफ्तार
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
औरैया। अजीतमल कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से अश्लील हरकत करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने 3 जनवरी 2026 को कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि परिवार के ही एक व्यक्ति जो रिश्ते में चाचा लगता था जिसने पीड़ित की आठ वर्षीय पुत्री को घर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि वांछित आरोपी यादवेन्द्र उर्फ नीलू यादव, निवासी गढ़िया सिमार, थाना अजीतमल को रविवार की सुबह उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।






