पुलिस लाइन कन्नौज में सैनिक सम्मेलन व क्राइम मीटिंग, अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii प्रभाष चंद्र ब्यूरो,
कन्नौज (उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में दिनांक 14 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन एवं क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।
सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याओं, कल्याणकारी विषयों, अनुशासन, ड्यूटी के दौरान सतर्कता, जनसामान्य के साथ शालीन व्यवहार एवं विभागीय नियमों के पालन पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य निष्पादन में आपसी समन्वय, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं सुविधाओं से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इसके उपरांत आयोजित क्राइम मीटिंग में जनपद में घटित अपराधों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पुराने एवं लंबित मामलों के निस्तारण, शिकायत प्रकोष्ठ एवं आईजीआरएस से संबंधित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की गई।
हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, पोक्सो, चोरी, गो-तस्करी, साइबर अपराध, यातायात व्यवस्था, एनसीआर प्रकरण, एनबीडब्ल्यू तथा जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD) के द्वितीय चरण पर विशेष चर्चा हुई।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट: प्रभात चंद्र
टेन न्यूज़ कन्नौज






