औरैया में सनसनीखेज वारदात, बीच बाजार युवक की चाकू से गोदकर हत्या
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii रामजी पोरवाल, ब्यूरो
औरैया। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत होमगंज मोहल्ला स्थित सदर बाजार में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। बीच बाजार हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
मृतक युवक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई है, जो औरैया में एक सर्राफा की दुकान पर कारीगर के तौर पर कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने युवक के गले पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।






