कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुंचे भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

टेन न्यूज़ !! १५ जनवरी २०२६ !! लोकेशन – जनपद कन्नौज, रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो
कन्नौज में आज भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज भारत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को लेकर अपनी बात मजबूती से रखी।
आज भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज भारत कलेक्ट्रेट प्रांगण पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी जगदीश दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिले से जुड़ी कई अहम समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। मनोज भारत ने कहा कि आम जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों को लेकर परेशान है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। मनोज भारत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
प्रशासनिक अधिकारी जगदीश दीक्षित ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि सभी मांगों को संबंधित विभागों को भेजकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट






