तिलहर एसडीएम व सीओ ने चाइनीज माझे की धर पकड़

टेन न्यूज़ !! १५ जनवरी २०२६ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में भी एसडीएम सदानंद सरोज व सीओ ज्योति यादव ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में चाइनीस मांझे की तलाश में छापेमारी की । लेकिन कहीं भी प्रतिबंधित माझा की बरामदगी नहीं हो सकी
नगर क्षेत्र में एसडीएम नेतृत्व में नगर क्षेत्र में माझा पतंग की तमाम दुकानों में चाइनीज मांझें की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया गया । अभियान शुरू होते ही पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
छापामार टीम ने नगर की मुख्य बाजार के अलावा मुहल्ला निजामगंज , हिन्दू पट्टी , चौहटियां , बहादुरगंज , मौजमपुर , नई बस्ती आदि मोहल्लों में तरीके से अभियान चलाते हुए सघन जांच की । इसके बाबजूद चाइनीज मांझें की कहीं भी बरामदगी नहीं हो सकी । एसडीएम ने दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि किसी के पास चाइनीज माझा मिला तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को प्रतिबंधित माझा बिक्री की जानकारी मिले वह उन्हें अथवा सीओ या थाने , चौकी पर सूचना दे सकता है ।






