तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए
टेन न्यूज़ ii 16 जनवरी 2026 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर थाना क्षेत्र में सरे शाम सरे बाजार सिविल ड्रेस में पैदल बाजार जा रही दो महिला पुलिस कर्मियों से रास्ते में बदसलूकी किए जाने के मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे दो महिला पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में बाजार से कुछ जरूरत का सामान लेने कोतवाली से पैदल जा रहीं थीं ।
इसी दौरान बिरियागंज पुलिस चौकी से चंद कदमों आगे पोटरगंज मंडी के पश्चिमी गेट के समीप एक युवक ने बदसलूकी कर दी । सूचना मिलते ही दो अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया ।
घटना का संज्ञान होते ही सीओ ज्योति यादव भी कोतवाली पहुंची । और पीड़िताओं से घटना की जानकारी ली । पीड़िताओं की ओर से शाम तक मामले की रिपोर्ट दर्ज






