मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए
टेन न्यूज़ ii 16 जनवरी 2026 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा में शासन के सख्त निर्देशों के तहत बिजली विभाग ने बड़े स्तर पर अभियान चलाकर बकाया बिजली बिल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
एक लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के मकानों और दुकानों पर कार्रवाई करते हुए बिजली मीटर उतार दिए गए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह अभियान टीजी-2 मुकेश के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने कटरा के सभी मोहल्लों में पहुंचकर बकाया बिजली बिलधारकों की सूची के आधार पर जांच की और शासन के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की। अभियान के दौरान अरियांदर यादव, बृजेश गुप्ता, अमन खान, अंशु शर्मा, बबलू तथा लाइनमैन अंकित टीम में शामिल रहे।
बिजली विभाग की इस सख्ती को देखकर कई उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा कराने के लिए बिजली कार्यालय की ओर रुख करते नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशा है कि राजस्व की वसूली समय पर हो और बकायेदारों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में टीजी-2 अमित ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर भारी बकाया है, वे जल्द से जल्द अपना बिजली बिल जमा करा लें, ताकि उनका मीटर उतरने जैसी कार्रवाई से बचाव हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अभियान लगातार जारी रहेगा और बकाया न चुकाने वालों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बिजली विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें और विभागीय कार्रवाई से बचें।






