जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट
टेन न्यूज़ ii 16 जनवरी 2026 ii रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
पीलीभीत में पशुपालन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली।
पशु चिकित्सालय सदर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 15 लाभार्थियों को निःशुल्क एग एवं चिकिन कार्ट वितरित किए गए।
नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से पोल्ट्री व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को एग एवं चिकिन कार्ट सौंपे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पीलीभीत में अंडा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया, जिससे न केवल अंडा उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।






