कस्वा तिर्वा में नाले की क्षतिग्रस्त पटिया बनी मुसीबत, जनमानस बेहाल
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट -जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
नगर पंचायत तिर्वा, जनपद कन्नौज की घोर लापरवाही के चलते नगरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत द्वारा मेन रोड पर कराए गए नाले के निर्माण में बरती गई अनदेखी अब जनता पर भारी पड़ रही है। नाले पर रखी गई पटिया क्षतिग्रस्त हो जाने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे दुकानदारों, मकान मालिकों और राहगीरों को रोजाना दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो रहा है, वहीं दुकानों के सामने गंदगी फैलने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। बारिश के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं।
नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर तिर्वा नगर पंचायत की चेयरमैन मिताली गुप्ता से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
नगर पंचायत की उदासीनता से आक्रोशित लोग जल्द से जल्द नाले की मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
तिर्वा से संवाददाता: जयपाल सिंह सेंगर





