कन्नौज में SPEL-3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ, 61 छात्रों को मिलेगा पुलिस कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण
टेन न्यूज़ ii 22 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो
लोकेशन: कन्नौज, उत्तर प्रदेश
कन्नौज जनपद में Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के अंतर्गत पुलिस लाइन कन्नौज के सभागार में SPEL-3.0 (तृतीय चरण) कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग, नई दिल्ली द्वारा संचालित है।
इस अवसर पर स्नातक स्तर के 61 छात्र-छात्राओं को 30 दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के अंतर्गत 20 दिन जनपद के चिह्नित थानों पर कार्य, 6 दिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग एवं विभिन्न शाखाओं का भ्रमण तथा 4 दिन रिपोर्ट लेखन शामिल है।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की संज्ञानात्मक क्षमता और लोक कौशल का विकास करना है। साथ ही उन्हें पुलिस विभाग, कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, अपराध अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी एवं कानून व्यवस्था से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट






