मीरानपुर कटरा: पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निधन पर केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! पप्पू अंसारी
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। ग्राम पलिया पट्टी निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर सिंह उर्फ श्यामा सिंह के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना मिलते ही केंद्रीय लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर जितिन प्रसाद उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
बताया गया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर सिंह का बीते शनिवार को बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था। केंद्रीय मंत्री कुंवर जितिन प्रसाद ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि श्याम बहादुर सिंह जनसेवा के प्रति समर्पित व्यक्ति थे, उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर विधायक सलोना कुशवाहा एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस भी मौजूद रहे। दोनों विधायकों ने दिवंगत पूर्व जिला पंचायत सदस्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।





