आपात स्थिति से निपटने के लिए रायबरेली में ‘ब्लैकआउट’ मॉक ड्रिल, विभागों का तालमेल परखा गया
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो
लोकेशन : रायबरेली।
रायबरेली जनपद में किसी भी आकस्मिक आपदा अथवा आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजकीय कॉलोनी ग्राउंड में हुए इस अभ्यास का संचालन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में किया गया।
मॉक ड्रिल में मिलिट्री के जवानों के साथ स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित इकाइयों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
अभ्यास के दौरान ब्लैकआउट की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा, न्यूनतम प्रकाश के उपयोग तथा संयम व सतर्कता बनाए रखने जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिनका उद्देश्य वास्तविक संकट के समय जनहानि को न्यूनतम स्तर पर लाना है। उन्होंने विभागों के आपसी समन्वय को आपदा से निपटने की सबसे बड़ी ताकत बताया।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो रिपोर्ट – वसीम खान






