विराट हिंदू स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन, वक्ताओं ने समाज एकजुटता पर दिया बल
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : अमुक सक्सेना
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नगर के केशव बस्ती स्थित उदासीन अखाड़ा, मोहल्ला मुस्तफाबाद आश्रम धर्मशाला में विराट हिंदू स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्री अनुज कुमार सिंह रहे, जिन्होंने हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और संगठन की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला।
द्वितीय वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र जी ने सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। वहीं उदासीन अखाड़ा के महंत श्री प्रेम दास जी महाराज ने धर्म, सेवा और संस्कारों के महत्व पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने, अपनी संस्कृति की रक्षा करने और राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






