कटरा में एसआईआर अभियान के तहत विशेष शिविर में मतदाताओं की समस्याओं का निस्तारण

टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : पप्पू अंसारी
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के नगर मीरानपुर कटरा में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
शिविर में मतदाता सूची में नाम, उम्र, पता व अन्य विवरणों से जुड़ी त्रुटियों के निस्तारण के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे, जिससे दिनभर परिसर में चहल-पहल बनी रही।
बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने प्रस्तुत दस्तावेजों की गहन जांच कर आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया पूरी की। जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे पाए गए, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
इसके साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े गए।
पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






