65 Views
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0एस0एम0 डिग्री कालेज, कन्नौज में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०७ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0एस0एम0 डिग्री कालेज, कन्नौज में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। प्रशिक्षु आई0ए0एस0 ने छात्र-छात्राओ का किया उत्साह वर्धन।
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप-2024) के अन्र्तगत पी0एस0एम0 डिग्री कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महिला महााविद्यालय,बांगर एवं चैधरी चन्दन सिंह डिग्री कालेज कन्नौज के 18 वर्ष से अधिक उम्र के 300 युवा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा मतदान गीत सुनाया गया, जो मनमोहक रहा l तथा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 13 मई, 2024 को कन्नौज में रिकार्ड तोड़ मतदान पड़े ऐसे हम सभी का प्रयास होना चाहिए स उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता, भाई-बहन मतदान दिवस के दिन मतदान करने अवश्य जाये स विद्यार्थी अपने माता-पिता,भाई-बहन को मतदान करने हेतु प्रेरित करें स 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए युवा मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करें और मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें स कहा कि इस बार कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है, 13 मई को प्रत्येक मतदाता मतदान अवश्य करें।
इस अवसर प्राचार्य डा0 अजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व अध्यापक उपस्थित रहें