मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

अपने ही गाँव को निशाना बनाकर चोरी करते धरा गया यह चोर, गांव गांव बढ़ रही चोरी की घटनाएं

By Ten News One Desk

Published on:

411 Views

अपने ही गाँव को निशाना बनाकर चोरी करते धरा गया यह चोर, गांव गांव बढ़ रही चोरी की घटनाएं



टेन न्यूज़ !! ०९ मई २०२४ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, सुल्तानपुर


चांदा सुल्तानपुर । जनपद के थाना चांदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साढ़ापुर में रात्रि 2 बजे के करीब अपने ही गाँव अपने साथियो के साथ चोरी करने पहुचे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसमें एक चोर विशाल पुत्र निर्मल गाँव का ही निकला। उसकी निशानदेही पर दूसरे गांव से उसका दूसरा साथी भी पकड़ा गया। दोनो चोरो को ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। इससे पहले भी चोरी की 6-7 घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी हैं जिसमे पूर्व में ही एफआईआर भी दर्ज हुआ है।

कोतवाल चांदा रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि देर रात दो चोर पकड़े गए है।सूचनानुसार उन्हें ग्रामीणों द्वारा बहुत मारा पीटा गया है । दोनों चोरों का मेडिकल कराया जा रहा है। ग्रामीणों से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

अपने ही गाँव को निशाना बनाकर चोरी करते धरा गया यह चोर, गांव गांव बढ़ रही चोरी की घटनाएं

Published On:
---Advertisement---
411 Views

अपने ही गाँव को निशाना बनाकर चोरी करते धरा गया यह चोर, गांव गांव बढ़ रही चोरी की घटनाएं



टेन न्यूज़ !! ०९ मई २०२४ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, सुल्तानपुर


चांदा सुल्तानपुर । जनपद के थाना चांदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साढ़ापुर में रात्रि 2 बजे के करीब अपने ही गाँव अपने साथियो के साथ चोरी करने पहुचे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसमें एक चोर विशाल पुत्र निर्मल गाँव का ही निकला। उसकी निशानदेही पर दूसरे गांव से उसका दूसरा साथी भी पकड़ा गया। दोनो चोरो को ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। इससे पहले भी चोरी की 6-7 घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी हैं जिसमे पूर्व में ही एफआईआर भी दर्ज हुआ है।

कोतवाल चांदा रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि देर रात दो चोर पकड़े गए है।सूचनानुसार उन्हें ग्रामीणों द्वारा बहुत मारा पीटा गया है । दोनों चोरों का मेडिकल कराया जा रहा है। ग्रामीणों से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment