78 Views
सुल्तानपुर राजस्व विभाग के मिलीभगत से अवैध कब्जों व अतिक्रमण के चलते तालाब का अस्तित्व खत्म होने का खतरा
टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२४ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, अयोध्या
सुल्तानपुर- राजस्व विभाग के मिलीभगत से तालाब की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा।सर्वोच्च न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कुड़वार ब्लाक के दावतपुर गांव में सैकड़ों वर्ष पुराने तालाब पर गांव के दशरथ यादव पुत्र जगन्नाथ यादव और हरिओम पुत्र राम चन्द्र कब्जा कर रहे हैं। अवैध कब्जों व अतिक्रमण के चलते तालाब का अस्तित्व खत्म होने का खतरा हो गया है।
अवैध कब्जे के विरोध में गांव के राम सागर यादव आदि ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। अवैध निर्माण रोकने,तालाब को अतिक्रमण कराने,तालाब का सुंदरीकरण कराने की मांग की है।शिकायतकर्ता राम सागर यादव ने कहा कि इस तालाब से मुहल्ले के लोगों के साथ ही जानवरों को भी साल भर पानी मिलता है।