ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य कार्यों के विरोध में बीएसए कार्यालय मेरठ में ज्ञापन देते हुए
टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! अश्वनी कुमार, जिला ब्यूरो
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति व अन्य ऑनलाइन कार्यों के संबंध में माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार को दिए गए पत्र संख्या 844-1226/2023-24 दिनांक 22-02-2024 के संबंध में अवगत कराने एवं अपनी मांगों से समर्थन में 1 मार्च 2024 से 5 मार्च 2024 तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने तत्पश्चात मांग पूरी न होने की दशा में 11-03-2024 को शिक्षण कार्य उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद मेरठ पर धरना देने तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देंगे ।
26 फरवरी उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार डिजिटलाइजेशन के विरोध में आगामी आंदोलन को लेकर जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में बिना समस्याओं का समाधान किए व बिना सिम संसाधन दिए
डिजिटलाइजेशन का कार्य नहीं करेंगे जनपदीय महामंत्री विकास शर्मा ने कहा कि हमारी छवि नकारात्मक बनाई जा रही है शिक्षक समस्त गैर शैक्षणिकृत कार्यों का विरोध करेंगे । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन द्वारा माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार को ऑनलाइन उपस्थिति एवं ऑनलाइन कार्यों के संबंध में पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है जिसके साथ 18 सूत्रीय मांग पर पत्र भी संलग्न है
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद मेरठ प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए उक्त मांग पत्र के संबंध में अपनी सहमति व्यक्त करता है एवं प्रांतीय निर्देशानुसार मांग के समर्थन में जनपद मेरठ के शिक्षक 01-03-2024 से 05-03-2024 तक हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे तत्पश्चात मांग पूरी न होने की दशा में 11-03-2024 को शिक्षण कार्य उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद मेरठ पर तीन बजे से धरना देंगे
तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन/मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया मेरठ के माध्यम से प्रेषित करेंगे जिसमें जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह , जिला महामंत्री विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार व मोहनदत शर्मा, संजीव कुमार ब्लॉक मंत्री व मनोज कुमार अध्यक्ष रोहटा व विजय कुमार राजपुरा जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जनपद में मेरठ ने मुख्यालय को ज्ञापन दिया ।