92 Views
तिलहर मंडी में सब्जी मंडी से युवक की बाइक चोरी
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। गुरगवां कॉलोनी के सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बीते दिन सुबह लगभग 7 बजे वह बाइक से सब्जी मंडी मे सब्जी खरीदने गए! अपनी बाइक मंडी के दक्षिण वाले गेट की तरफ खड़ी कर दी थी और वह सब्जी खरीदने लगा था।
सब्जी खरीद कर वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी उसने बाइक को काफी खोजा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बात करने पर पता लगा ई रिक्शा अधिक संख्या में मंडी के अंदर घुस आते हैं जिस से मोटर साइकिल व साइकिल निकालने की जगह नहीं बचती जिसके कारण आमजन को अपनी मोटर साइकिल व साइकिल इधर-उधर खड़ी करना पड़ती है जिसके कारण चोरी होती हैं