• Fri. Oct 18th, 2024

उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत संकर शाकभाजी की खेती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ

Bytennewsone.com

Jun 12, 2024
46 Views

उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत संकर शाकभाजी की खेती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ


टेन न्यूज़ !! १२ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज



उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत खरीफ प्याज की खेती एवं शाकभाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत संकर शाकभाजी की खेती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी श्री सी०पी० अवस्थी ने दी l

उन्होंने बताया है कि इच्छुक कृषक आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पास बुक की प्रति एक फोटो व मोबाइल नं० के साथ विभागीय पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त अभिलेखों के साथ किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन, कन्नौज स्थित जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है l जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय में भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन पंजीकृत कृषकों में से ‘प्रथम आवक प्रथम पावक” के आधार पर किया जायेगा। खरीफ प्याज की खुदाई के समय प्रायः प्याज के बाजार भाव तुलनात्मक रूप से अधिक रहते है, जिससे खरीफ मौसम में प्याज की खेती से किसान रबी मौसम प्याज की तुलना में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।

चयनित कृषकों को नियमानुसार बीज की व्यवस्था निःशुल्क करायी जायेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल नं0-9451009743, 6392815144, 9935642850 एवं 8896710353 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *