• Fri. Oct 18th, 2024

जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले महिला सशक्तिकरण हेतु राजघाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन

Bytennewsone.com

Jun 21, 2024
49 Views

जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले महिला सशक्तिकरण हेतु राजघाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २१ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता के निर्देशन में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस गर्रा नदी स्थित राजघाट पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजय राना, गंगा विचार मंच पदाधिकारी राकेश पाण्डेय, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, गंगा सेविका भावना पाठक, विभा रस्तोगी व सोनल शर्मा ने माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

योगाचार्य राकेश श्रीवास्तव एवं योग प्रशिक्षिका शगुन सक्सेना ने ओ3म् मंत्रोच्चारण के साथ योग आरम्भ किया तथा काॅमन योगा प्रोटोकाॅल अनुसार विभिन्न आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, पदमासन, मकरासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, शवासन आदि कराते हुये इससे होने वाले सकारात्मक प्रभावों को गिनाया साथ ही योग के माध्यम से इन आसनों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु अभिप्रेरित किया।

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने सभी को योग दिवस की शपथ ग्रहण कराई व जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने वर्ष 2024 की थीम बताये हुये योग को एक प्राचीन भारतीय साधना पद्धति बताया जिसमें न केवल शरीर अपितु मन और आत्मा का सामंजस्य स्थापित किया जाता है तथा 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2014 में घोषित किया गया था।

कार्यक्रम में वन विभाग, शाहजहाँपुर, नेहरू युवा मण्डल सैंजना व अकर्रा रसूलपुर, गंगा विचार मंच, गंगा समग्र, युवा सर्व कल्याण समिति उ॰प्र॰, मानवता वेलफेयर सोसाइटी, वर्क एन0जी0ओ0 व नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर, बाल कल्याण समिति शाहजहाँपुर के अधिकारी व पदाधिकारियों ने योग किया।

समस्त स्वयंसेवी संस्थानों को उप क्षेत्रीय वनाधिकारी एवं जिला युवा अधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु सक्सेना, नबील अहमद, विशाल वर्मा, अमित श्रीवास्तव, रेहान, अभिषेक वर्मा, कुलदीप, लज्जाराम वर्मा, सचिन पाठक आदि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *