व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा को एसपी ने लगाए रैंक प्रतीक मीरानपुर कटरा नगर की गलियों में ठेकेदार का उत्पात, सराय मोहल्ले की सड़क बनी मुसीबत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 178 जोड़ों का भव्य विवाह सम्पन्न, नवदंपतियों को वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिया आशीर्वाद भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन पुलिस लाइंस कन्नौज में “पुलिस झंडा दिवस” का गरिमामय आयोजन, एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने फहराया पुलिस ध्वज, पढ़कर सुनाया डीजीपी का संदेश
---Advertisement---

श्रम विभाग टीम द्वारा बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्ति हेतु जागरुकता अभियान चलाया

By Ten News One Desk

Published on:

207 Views

श्रम विभाग टीम द्वारा बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्ति हेतु जागरुकता अभियान चलाया



टेन न्यूज़ !! २४ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम, भिक्षावृत, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज डॉ संसार सिंह के कुशल निर्देशन में ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय हमराह का0 हिमेश रावत तथा

अरविन्द्र नेगी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी छिबरामऊ, श्रम विभाग टीम द्वारा कस्बा छिबरामऊ में बस स्टैण्ड, पश्चिम बाईपास मार्केट, होटल, ढाबो, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, मेडिकल स्टोर मन्दिर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्ति हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 03 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया और लोगो को बाल श्रम एंव भिक्षावृत रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

श्रम विभाग टीम द्वारा बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्ति हेतु जागरुकता अभियान चलाया

Published On:
---Advertisement---
207 Views

श्रम विभाग टीम द्वारा बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्ति हेतु जागरुकता अभियान चलाया



टेन न्यूज़ !! २४ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम, भिक्षावृत, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज डॉ संसार सिंह के कुशल निर्देशन में ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय हमराह का0 हिमेश रावत तथा

अरविन्द्र नेगी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी छिबरामऊ, श्रम विभाग टीम द्वारा कस्बा छिबरामऊ में बस स्टैण्ड, पश्चिम बाईपास मार्केट, होटल, ढाबो, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, मेडिकल स्टोर मन्दिर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, भिक्षावृत एवंम नशा मुक्ति हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 03 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया और लोगो को बाल श्रम एंव भिक्षावृत रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment