जिलाधिकारी ने 74 होमगार्ड को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल में 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज़ !! २५ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
74 होमगार्ड को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल में 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में होमगार्डो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में भूकंप व बाढ़ के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव किया जा सके l गैस लीक आदि त्रासदी के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव किया जा सकें से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा l
कहा कि किसीभी प्रकार की इमरजेंसी में स्थलीय आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षित होमगार्ड विभिन्न आपदाओं के दौरान कुशल आपदा प्रतिक्रिया एवं आपदा पूर्व तैयारी पर आम जनमानस के मध्य समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि होमगार्ड का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बाल लखनऊ द्वारा दिनांक 25 जून,2024 से दिनांक 6 जुलाई 2024 तक कराया जाना निर्धारित है l
इस अवसर पर जिला होमगार्ड कमांडेंट, जिला आपदा विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे