• Thu. Nov 21st, 2024

शासन के आदेशानुसार जनपद मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम पंचायत रमापुर बरकतपुर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित

Bytennewsone.com

Mar 2, 2024
52 Views

शासन के आदेशानुसार जनपद मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम पंचायत रमापुर बरकतपुर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित



टेन न्यूज़ !! 02 मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शासन के आदेशानुसार जनपद मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम पंचायत रमापुर बरकतपुर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती शालिनी सिंह के द्वारा भवन का लोकार्पण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज लोक भवन सभागार लखनऊ में मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के नव निर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवन तथा ई-वेइंग स्केलयुक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण एक साथ किया गया। इस अन्नपूर्णा भवन / मॉडल शॉप का निर्माण ग्राम पंचायत के जमीन पर मनरेगा योजनान्तर्गत किया गया है जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न का भण्डारण एवं वितरण किया जाएगा।

प्रत्येक मॉडल शॉप में दो कमरे एवं आगे बरामदा के साथ निर्माण किया गया है जिससे विक्रेता खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामग्री यथा साबुन, चाय, खाद्य तेल आदि भण्डारण एवं वितरण कर सकता है। जनपद शाहजहांपुर में 75 अन्नपूर्णा / मॉडल शॉप का निर्माण कार्य आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुभारम्भ किया गया जिसमें से 14 मॉडल शॉप का आज दिनांक 02.03.2024 को लोकार्पण किया गया एवं 64 अवशेष मॉडल शॉप निर्माणाधीन प्रक्रिया में हैं जिसका उ‌द्घाटन यथाशीघ्र किया जाएगा।

इस मॉडल शॉप के बन जाने से कार्डधारकों को आसानी से खाद्यान्न के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की पहुंच भी सुगमतापूर्वक हो सकेंगी। ई-वेइंग स्केलयुक्त ई-पॉस मशीन से कार्डधारकों का अंगूठा तभी लग सकेगा जब उसको पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न मौके पर वेइंग मशीन पर रखा जाएगा जिससे घटतौली एवं अंगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त न होने की शिकायत पर अंकुश लग सकेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार की इन दोनों महत्वकांक्षी योजनाओं जिसका मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लोकार्पण किया गया है, का दूरगामी परिणाम अच्छा होगा एवं कार्डधारकों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुगमतापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्भव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान एल०ई०डी० प्रसारण के साथ-साथ सूचना विभाग की वैन द्वारा भी शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान श्री वेद प्रकाश, श्री बी०एस०डोलिया क्षेत्रीय खाद्य अधिकारीगण एवं श्री संजय यादव, श्री रामनाथ मौर्य, श्री पवन कुमार सुधाकर पूर्ति निरीक्षकगण, श्री मानवेन्द्र सिंह प्रधानपति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed