• Wed. Dec 4th, 2024

भोले बाबा के सत्संग में गांव रजाकपुर की श्रद्धालु धन देवी की हुई मौत पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को चेक प्रदान की

Bytennewsone.com

Aug 5, 2024
75 Views

भोले बाबा के सत्संग में गांव रजाकपुर की श्रद्धालु धन देवी की हुई मौत पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को चेक प्रदान की



टेन न्यूज़ !! 05 अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


भोले बाबा के सत्संग में गांव रजाकपुर की श्रद्धालु धन देवी की हुई मौत पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से उसके वेटों को एक लाख रुपए का सहायता राशि चेक पार्टी के शिष्ट मंडल ने पहुंचकर परिवार को प्रदान किया।

रविवार को दोपहर पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां के साथ पहुंचे बदायूं के सांसद नीरज मौर्य, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, राजेश यादव, राजपाल कश्यप,ज्योतिष्ना कश्यप, सैयद रिजवान ने गांव रजाकपुर पहुंचकर भोले बाबा के सत्संग में अपनी जान गंवानें वाली 65 वर्षीय धनदेवी के परिजनों से मिले।

रोशन लाल वर्मा ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की ओर से धन देवी के बड़े बेटे वदन पाल और छोटे बेटे मदनपाल के नाम एक लाख रुपए का चेक उन्हें सहायता राशि के रूप में सौंपा गया। बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की ओर से भोले बाबा के सत्संग में दिवंगत हुए सभी 132 लोगों को चेक प्रदान किए गए हैं।

पार्टी के शिष्य मंडल में आए सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव लोगों के दुख दर्द में उनके साथ खड़े हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *