नासिक में धर्मगुरु के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर तिलहर के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! अमुइक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर नासिक महाराष्ट्र में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज के भाषण से पैगंबर हजरत मोहम्मद और मां हजरत आयशा के विषय में कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार की सुबह तहसील परिसर में तहसीलदार जयप्रकाश यादव को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए हाफिज अनीस, मोहम्मद रेहान,मोहम्मद फहीम, मसीउल्लाह, इम्तियाज, उबैद खां और शद्दन खां ने कहा कि राम गिरि महाराज ने पैगंबर हजरत मोहम्मद और मुसलमानों की मां हजरत आयशा के खिलाफ गलत टिप्पणी कर शान में गुस्ताखी की है।
वहीं कच्चा कच्चा स्थित बड़ी मस्जिद पर तहसीलदार जयप्रकाश यादव और नायव तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए !शहर इमाम मोहम्मद स्वालेह उर्फ शद्दन मियां, सज्जादा नसीन इकबाल हुसैन फूल मियां, हाजी मोहम्मद हुसैन अच्छन मियां, इमाम हाजिद जाहिद, शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम वह इमाम गुलाम अहमद रजा ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए राम गिरि जी के भाषण के दौरान मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद और मुसलमानों की मां हजरत आयशा के विषय में गलत टिप्पणी किए जाने पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।