जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण, निमार्ण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पूर्व निर्मित बस स्टेशन सौन्दर्यकरण हेतु स्वीकृत लागत 1894.83 लाख रुपए का विकास कार्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सैटलाइट बस स्टेशन हेतु स्वीकृत लागत 1248.51 लाख रुपए के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेस द्वारा कराया जा रहा है।
निरीक्षण दौरान निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैण्ड पर कार्यरत कार्मियों द्वारा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सुरक्षात्मक उपकरण न उपयोग किये जाने पर जिलाधिकारी ने कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेस कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को कड़े निर्देश दिए कि मजदूरों को मानक अनुसार सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्तापरक सामग्री ही प्रयोग की जाए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। रोडवेज बस स्टैंड के सामने सड़क पर कूड़ा बिखरा पड़ा होने तथा साफ सफाई ठीक ढंग से न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबधित जोनल अधिकारी का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चा जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सैटलाइट बस स्टेश निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि बस स्टेशन की निर्धारित जमीन पर तार फेंसिंग कराई जाए। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री सीमेंट, सरिया, ईंट आदि की गुणवत्ता को चेक कराते हुए निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री गुणवत्तायुक्त इस्तेमाल की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों निर्माणाधीन कार्यों का थर्ड पार्टी से सत्यापन कराया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता से कहा कि समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुये निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।