अपना दल एस की हुई मासिक बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और संगठन का विस्तार किए जाने पर चर्चा हुई
टेन न्यूज़ !! ०८ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
अपना दल एस की हुई मासिक बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और संगठन का विस्तार किए जाने पर चर्चा हुई।
बनवारीपुर स्थित शराफत मंजिल पर हुई बातों को संबोधित करते हुए दल के जिला अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि राजनीति में भागीदारी के लिए संगठन का विस्तार आवश्यक है इसके लिए वूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार करना होगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ओंकार पटेल ने समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का आवाहन किया। अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव दानिश जीशान खान और अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शआदतुल्ला खान ने समाज के लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर महिला मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता पटेल ने महिलाओं से बढ़कर भाग लेने का आवाहन किया। विधि मंच के जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया।