मुख्य विकास अधिकारी ने गांव बतलैया की गौशाला और प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह ने गांव बतलैया की गौशाला और प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बरेली से लौटते समय सीडीओ डॉक्टर अपराजिता सिंह तिलहर खंड विकास कार्यालय पहुंची। यहां से वीडीओ मनीष दत्त और सचिव सर्वेश सिंह के साथ वह गांव बतलैया पहुंची। गांव की गौशाला का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा, दाना आदि के बारे में जानकारी लेते हुए सभी कुछ ठीक-ठाक मिलने पर संतोष जताया। गौशाला पर पशुओं के लिए गुड़ की व्यवस्था होने पर उन्होंने संतोष जताते हुए अपने हाथ से गुड और हरा चारा लेकर पशुओं को खिलाया।
गौशाला के विस्तार के लिए डाले जा रहे टीन शेड को शीघ्र दुरुस्त कराकर इसका उद्घाटन कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गौशाला में मौजूद गोपालक मानसिंह और राजीव से पशुओं के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नंदी सहित 76 गोवंशीय पशु गौशाला में पाए गए। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
गौशाला का निरीक्षण करने के बाद सीडीओ गांव के प्राइमरी स्कूल पहुंची। यहां पर प्रधानाचार्य ललित मोहन के अकेले पाए जाने और दो अन्य टीचरों के अनुपस्थित होने पर उन्होंने नाराजगी। इस दौरान सीडीओ ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कक्षा तीन के बच्चे से 9 का पहाड़ा और कक्षा 5 के बच्चे से 17 का पहाड़ा सुना।
दोनों बच्चों ने पहाड़ा सुना दिया जिससे सीडीओ गदगद हो गई। उन्होंने प्रधानाचार्य से विद्यालय की पढ़ाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वीडीओ मनीष दत्त और ब्लॉक सचिव सर्वेश सिंह मौजूद रहे।