• Thu. Nov 21st, 2024

फरीदपुर के गांव हरेली अलीपुर में हेलो डॉक्टर दीदी की टीम पहुंची, टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Bytennewsone.com

Sep 17, 2024
39 Views

फरीदपुर के गांव हरेली अलीपुर में हेलो डॉक्टर दीदी की टीम पहुंची, टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली


जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव हरेली अलीपुर में आज हेलो डॉक्टर दीदी की टीम पहुंची जहां शून्य से छः माह के बच्चों के भरण पोषण संबंधित एवं स्वच्छता से जुड़ी जानकारी के बारे में टीम द्वारा अवगत कराया गया।

इतना ही नहीं ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटकों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री राजीव कुमार के द्वारा पत्रकारों को बताया कि यह पोषण जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम सितंबर 2023 से लगातार गांव गांव चल रहा है जिसमें जनपद बरेली के समस्त 15 ब्लॉकों से 801 ग्राम पंचायतों को कवर किया गया है जिसको जिलाधिकारी बरेली द्वारा हरी झंडी देकर जागरूकता टीम को गांव-गांव रवाना किया गया ।

आज के इस कार्यक्रम में गांव के समस्त आंगनबाड़ी, आशा, संगिनी एवं महिला लाभार्थी के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

वहीं महिलाओं को स्वच्छता संबंधी खेल खिलाकर विजेता महिला को गांव के सदस्य ग्राम पंचायत एवं नामित सदस्य शिक्षा एवम् स्वास्थ्य समिति श्री जितेंद्र यादव के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

वहीं जागरूकता टीम में श्रीमती निर्मला, कुश भदौरिया, सुशील आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed