टावर से अजना उपकरण चोरी किए जाने के मामले में पुलिस टीम ने दो सगे भाइयों को चोरी किए हुए अजना उपकरण सहित गिरफ्तार किया
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कोतवाली पुलिस ने टावर से अजना उपकरण चोरी किए जाने के मामले में पुलिस टीम ने दो सगे भाइयों को चोरी किए हुए अजना उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल टावर से अजना उपकरण चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
मामले में नगरिया चौकी इंचार्ज सुकेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को नेशनल हाईवे स्थित फिरोजपुर पुलिया के पास से जनपद मुरादाबाद के थाना पाक़बाडा के गांव नगला बनवीर निवासी दो सगे भाई विकास कुमार और राजू सिंह उर्फ लाडला को गिरफ्तार करके उनके पास से तीन अदद अजना, एक एटीएम कार्ड फिनो पेमेंट्स बैंक, दो मोबाइल बरामद किए हैं।
आरोपी राजू ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई विकास तथा विकास का साला मानव निवासी रामपुर तीनों मोबाइल टावर में जॉब करते थे। कंपनी से निकाल दिए जाने के बाद तीनों मिलकर अजना नाम के उपकरण को चोरी करने लगे। उपकरण चोरी करने के बाद आगरा में आकाश राठौर को चोरी छुपी वेंच देते थे।
थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप ने बताया कि आरोपियों ने 22 सितंबर को कपसेड़ा टावर से दो अजना चोरी किए जाने, 18 सितंबर को कटरा व खुदागंज क्षेत्र तथा 22 सितंबर को अजना चोरी करने का खुलासा किया।
बताया कि बुधवार को सुबह एस आई सुखेंद्र पाल सिंह ने दोनों सगे भाइयों को हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम नगरिया चौकी इंचार्ज सुकेंद्र पाल सिंह, विजय प्रताप सिंह, सन्नी तोमर मौजूद रहे!